Tuesday, May 14th, 2024

आयुष यूजी में न्यूनतम 113 में सीटें हुई आवंटित, 42 में से 13 कालेजों में हो सकेंगे प्रवेश

भोपाल
आयुष विभाग द्वारा सत्र 2020-21 के लिये प्रथम चरण की स्टेट नीट आयुष यूजी काउंसलिंग में सीटों का आवंटन कर दिया गया है। इसमें अधिकतम 554 में बीएएमएस तथा न्यूनतम स्कोर 113 में बीएचएमएस सीट आवंटित हुई है। काउंसलिंग में प्रदेश के नौ सरकारी और चार निजी कालेजों की एक हजार 30 सीटें शामिल हैं। विद्यार्थी आज आवंटन के तहत बीएएमएस, बीएचएमएस, बीयूएमएस व नैचरोपैथी में प्रवेश लेंगे। भोपाल , ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, इंदौर, बुरहानपुर, उज्जैन के साथ प्रदेश में कुल 42 आयुष मेडिकल कॉलेज संचालित हैं। आयुष मेडिकल एसोसिएशन के प्रवक्ता डॉ राकेश पाण्डेय ने बताया कि आयुष कॉलेजों में छात्रों की अभी भी बीएएमएस ही पहली च्वाइश है। प्रदेश में अभी निजी आयुर्वेद कॉलेजों के साथ-साथ अन्य कालेजों को केंद्रीय आयुष मंत्रालय से मान्यता का इंतजार है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि मान्यता मिलन से करीब डेढ हजार सीटें अगले चरण की काउंसलिंग में शामिल हो सकती हैं।

 

 

संबंधित ख़बरें

आपकी राय

14 + 9 =

पाठको की राय